सोल्लास मना संगीत शिल्पी समाज का वार्षिकोत्सव

संगीत शिल्पी समाज की ओर से सेकटर-3 जगन्नाथ मंदिर परिसर में 27वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 11:12 PM (IST)
सोल्लास मना संगीत शिल्पी समाज का वार्षिकोत्सव
सोल्लास मना संगीत शिल्पी समाज का वार्षिकोत्सव

जासं, राउरकेला : संगीत शिल्पी समाज की ओर से सेकटर-3 जगन्नाथ मंदिर परिसर में 27वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में बतौर अतिथि सेवानिवृत्त जिलाधीश महेन्द्र कुमार पटनायक, डॉ. कृपासिधु नायक, गायिका अलका चांद, गायक ज्ञानरंजन महापात्र प्रमुख शामिल हुए। सुबह सरस्वती पूजा करने के बाद शाम साढ़े छह बजे से शुरू वार्षिक उत्सव में कलाकारों ने ओडिसी आदि नृत्य पेश कर लोगों का मन मोहा। समाज के अध्यक्ष शरत धल तथा महासचिव डॉ. सुशांत पाणी ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी