अनशन पर बैठे मजदूरों की हालत बिगड़ी

एल एंड टी कांसबहाल वर्कर्स में कार्यरत डेढ़ हजार से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 02:47 AM (IST)
अनशन पर बैठे मजदूरों की हालत बिगड़ी
अनशन पर बैठे मजदूरों की हालत बिगड़ी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : एल एंड टी कांसबहाल वर्कर्स में कार्यरत डेढ़ हजार से अधिक श्रमिकों को बोनस, पदोन्नति एवं बंद फाउंड्री विभाग को चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार से एटक से संबंद्ध कांसबहाल मजदूर यूनियन के सदस्य आमरण अनशन कर रहे हैं। इनमें एटक नेता प्रभात मिश्र की चौथे दिन हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य जांच करानी पड़ी। इधर, अनशन के चौथे दिन भी वार्ता के लिए प्रबंधन को कोई नुमाइंदा मजदूरों के बीच नहीं पहुंचा। हालांकि श्रम विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी अनशन पर नजर रख रख रहे हैं।

एल एंड टी में कार्यरत स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को नियमानुसार बोनस न देने, पदोन्नति में प्रबंधन के द्वारा भेदभाव बरतने, बंद फाउंड्री विभाग को चालू करने को कांसबहाल मजदूर यूनियन की ओर से बार-बार आग्रह किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार से श्रमिक नेता प्रभात मिश्र के नेतृत्व में अनशन शुरू कर दिया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत तिर्की, सचिव विजय प्रधान, प्रदीप लकड़ा, अशोक दास, एसबी कर, कैलाश नायक, रामचंद्र सेठी, सुशांत सुतार, बाबू महंती, जयंत पटनायक, जाफर अंजुम, भंज स्वाईं, अब्दुल सामद, कृतिवास नायक अनशन पर बैठे हैं। इनके साथ परिवार के सदस्य भी आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को जिला श्रम अधिकारी प्रणव पात्र ने अनशनकारियों की सुधि ली। इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि जीतू ¨मज, ज्योतिरंजन नायक, अजीत तिर्की, विजय प्रधान, प्रदीप लकड़ा, जाफर अंजुम आदि ने अनशन स्थल पहुंचकर मजदूरों का समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी