चैंबर ने सादगी से मनाया वार्षिकोत्सव

राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को जम्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:39 PM (IST)
चैंबर ने सादगी से मनाया वार्षिकोत्सव
चैंबर ने सादगी से मनाया वार्षिकोत्सव

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सादगी से मनाया गया। चैंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरडीए चेयरमैन शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि राज्य में एकमात्र चैंबर है जो केवल सरकार से मांग नहीं करता है बल्कि सरकार को सुझाव भी देता रहा है। सरकार की ओर से इसका अमल भी किया जाता रहा है जिसकी प्रशंसा की जा रही है।

चैंबर भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित अतिथि जिलापाल सुरेंद्र कुमार मीणा ने भी चैंबर की पहल की प्रशंसा की। कहा कि उन्होंने चैंबर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने व उसे अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास किया। राउरकेला चैंबर अध्यक्ष शुभ पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मंच का संचालन महासचिव अलोक लोसलका ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, ललित गुरवारा, कांतिलाल एम कोठारी मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल ¨सघल, पवन कुमार जैन, गोपाल बगड़िया, बीरेन्द्रनाथ पटनायक, पीसी नायक, संतोष पारीक, बृजमोहन अग्रवाल, आदित्य महापात्र, रामोतार अग्रवाल, रमेश मेहता, महेश जे वजीर, अनुपम दोशी, सुनील कयाल, केके पोद्दार के अलावा उद्योग क्षेत्र से भारत डालमिया सीमेंट के सुनील गुप्ता, सूरज प्रोडक्ट के योगेश डालमिया, ओसीएल आयरन के अनिल सहगल, अशोक अग्रवाल रोमको, शिवा सीमेंट के आरपी गुप्ता, महिला उद्यमी मनीषा सर्राफ, आभा मोहंता, सीता देवी बगड़िया, छात्र तृप्ति अग्रवाल, दिव्यानी मारोठिया, श्याम कुमार अग्रवाल, खुशबू साहा, देवांग चौधरी, समृद्धि, रोहन अग्रवाल, निष्ठापूर्ण कार्य के लिए उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी