दुर्घटना में छात्रा गंभीर, भुवनेश्वर रेफर

सेक्टर-6 की निवासी एक छात्रा पिकअप वैन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 12:07 AM (IST)
दुर्घटना में छात्रा गंभीर, भुवनेश्वर रेफर
दुर्घटना में छात्रा गंभीर, भुवनेश्वर रेफर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर-6 की निवासी एक छात्रा पिकअप वैन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले आइजीएच फिर वहां से भुवनेश्वर रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद भाग रहे वैन चालक को सेक्टर-7 पुलिस ने पकड़ा तथा हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छात्रा अमृता पंडा स्कूटी से जा रही थी। सेक्टर-6 सी ब्लॉक मोड़ के पास पिकअप वैन ने स्कूटी को ठोकर मार दी। बेहोशी की हालत में छात्रा को आइजीएच में भर्ती कराया गया। परिवार के लोगों के द्वारा रात को इसकी लिखित शिकायत थाने में किए जाने के बाद वाहन के मालिक को भी थाना बुलाया गया।

chat bot
आपका साथी