सुंदरगढ़ जिले के 279 पंचायतों में 84 में कार्यपालक अधिकारी नहीं

पंचायती राज व्यवस्था को अधिक सक्रिय बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओरे विभिन्न दावे किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:40 AM (IST)
सुंदरगढ़ जिले के 279 पंचायतों में 84 में कार्यपालक अधिकारी नहीं
सुंदरगढ़ जिले के 279 पंचायतों में 84 में कार्यपालक अधिकारी नहीं

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पंचायती राज व्यवस्था को अधिक सक्रिय बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओरे विभिन्न दावे किए जा रहे हैं। पंचायत पुनर्गठन के दो दशक बीत जाने के बावजूद धरातल पर खास अंतर नजर नहीं आ रहा है। सुंदरगढ़ जिले के 279 पंचायतों में से 84 पंचायतों में पंचायक कार्यपालक अधिकारी का पद रिक्त है।

राज्य सरकार की ओर से 2002 में त्रिस्तरीय पंचायती राज की व्यवस्था शुरु की गई थी। इसे ठीक तरह से लागू करने के लिए दो बड़े पंचायतों का फिर से सीमा निर्धारण कर तीन पंचायत में विभाजित किए गए। इस तरह जिले में 17 ब्लाक में पंचायतों की संख्या 172 से बढ़कर 279 हो गई। सभी पंचयतों में पंचायत भवन निर्माण करने के साथ आवश्यक व्यवस्था भी की गई पर अधिकतर में पंचायत कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पायी। यही कारण है कि जिले में 84 पंचायतों में कार्यपालक अधिकारी का पद रिक्त है। गुरुंडिया ब्लाक में एक तथा राजगांगपुर ब्लाक में नौ पद रिक्त हैं। ऐसे पंचायतों में दूसरे पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। एक से अधिक पंचायत का कार्यभार होने के कारण भी काम ठी तरह से नहीं हो पा रहा है। विभिन्न काम के लिए एक पंचायत से लोगों को दूसरे पंचायत में जाना पड़ रहा है।

:::::::::::

पंचायत कार्यपालक अधिकारी पद की स्थिति

ब्लाक पंचायत संख्या स्वीकृत पद नियुक्ति रिक्त

हेमगिर 19 19 15 4

लेफ्रीपाड़ा 17 17 12 5

टांगरपाली 13 13 8 5

सुंदरगढ़ 16 16 11 5

सबडेगा 14 14 11 3

बालीशंकरा 19 19 11 8

बड़गांव 15 15 10 5

कुतरा 16 16 8 8

राजगांगपुर 20 20 11 9

कुआरमुंडा 20 20 13 7

नुआगांव 20 20 18 2

बिसरा 14 14 12 2

लाठीकटा 18 18 12 6

लहुणीपाड़ा 17 17 11 6

कोइड़ा 15 15 12 3

बणईगढ़ 13 13 8 4

गुरुंडिया 13 13 12 1

-----------------------------------------------------------

कुल 279 279 195 84

chat bot
आपका साथी