मृतक के परिजनों को 50 हजार मुआवजा

उदितनगर थाना अंतर्गत पावर हाउस रोड के पास शनिवार की शाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 07:20 PM (IST)
मृतक के परिजनों को 50 हजार मुआवजा
मृतक के परिजनों को 50 हजार मुआवजा

जागरण संवाददाता, राउरकेला: उदितनगर थाना अंतर्गत पावर हाउस रोड के पास शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से मृत गैराज मिस्त्री के परिजनों को ट्रक मालिक की ओर से 50 हजार रुपये का मुआवजा देने पर सहमति बनी। रविवार की सुबह उदितनगर थाना में मृतक के परिजनों, ट्रक मालिक के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके समेत इंश्योरेंस से मिली रकम से भी सहायता का भरोसा दिया गया है। शनिवार की शाम इस दुर्घटना में छेंड कॉलोनी के एम ब्लाक निवासी शैलेंद्र विश्वकर्मा की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पांच लाख रुपये की मुआवजे की मांग की थी। इसे लेकर रविवार को उदितनगर थाना में एसआइ बीके साहु, मृतक के बड़े भाई मनोज विश्वकर्मा, मंझले भाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा तथा विश्वकर्मा युवक संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनूप विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा व मुरलीधर शर्मा, ट्रक मालिक के प्रतिनिधि मनोज साहु समेत केदार महंती, राम महमिया की उपस्थिति में मुआवजे को लेकर बातचीत की गई। जिसमें 50 हजार रुपये मुआवजे समेत इंश्योरेंस से मिली रकम से मदद का भरोसा दिया गया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वेदव्यास घाट में अंत्येष्टि की गई।

chat bot
आपका साथी