चलती बस का पिछला पहिए खुला, 38 यात्री बाल-बाल बचे

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से राउरकेला आ रही निजी बस की दायीं ओर का पिछले दो पहिये खुलकर बाहर आ गये। पता चलने पर चालक घबरा कर ब्रेक लगाने के बजाय उसे धीरे धीरे रोक का नियंत्रण में लिया। चालक की सावधानी के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ एवं इसमें सवार 3

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:18 AM (IST)
चलती बस का पिछला पहिए खुला, 38 यात्री बाल-बाल बचे
चलती बस का पिछला पहिए खुला, 38 यात्री बाल-बाल बचे

जागरण संवाददाता, राउरकेला : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से राउरकेला आ रही निजी बस की दायीं ओर के पिछले दो पहिए खुलकर बाहर आ गए। पता चलने पर चालक घबरा कर ब्रेक लगाने के बजाय उसे धीरे धीरे रोक का नियंत्रण में लिया। चालक की सावधानी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार 38 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर कांसबहाल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन शुरू की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबिकापुर से राउरकेला आ रही खुशबू बस शुक्रवार को सुबह आठ बजे खुली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे सुंदरगढ़ बस स्टैंड से खुलकर राउरकेला की ओर आ रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे चिकटमाटी के पास से गुजर रही थी तभी अचानक उसकी दायीं ओर के पिछले दोनों पहिए खुल गए। इसका पता चलते ही चालक अचानक बस को रोकने के बजाय धीरे-धीरे बस को नियंत्रण में लेकर इसे रोक लिया। तब बस में 38 यात्री सवार थे। बस में आवाज होने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी थी। इस दौरान कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी लगी। सूचना मिलने पर कांसबहाल चौकी पुलिस वहां पहुंचकर बस को जब्त करने के बद इसकी जांच शुरू की।

chat bot
आपका साथी