अनुशासन सहित शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण ले रहे एनसीसी कैडेट

एनसीसी नवम ओडिशा बटालियन संबलपुर ग्रुप एवं राउरकेला बटालियन की ओर से पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 10:14 PM (IST)
अनुशासन सहित शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण ले रहे एनसीसी कैडेट
अनुशासन सहित शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण ले रहे एनसीसी कैडेट

जागरण संवाददाता, राउरकेला : एनसीसी नवम ओडिशा बटालियन संबलपुर ग्रुप एवं राउरकेला बटालियन की ओर से पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से 160 कैडेट शामिल हो रहे हैं। शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

कैंप कमांडेंट डोनाल्ड साइमन पिटर, डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन वेंकटेश, कैंप अर्जुटेंट एसएन राउत की मौजूदगी में सेक्टर-4 के हिलव्यू के पास स्थित छात्रावास में शिविर लगाया गया है। इसमें कैडेटों को अनुशासन सहित फायरिग, विभिन्न तरह के अस्त्र-शस्त्र संचालन, पहचान के लिए मैप रीडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को बी एवं सी प्रमाण परीक्षा में शामिल किया जाएगा। कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के बाद पहली बार राउरकेला में इस तरह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। बणई में खुला जिले का तीसरा सुदक्ष कोचिंग सेंटर : सुंदरगढ़ जिले के बणई में जिले का तीसरा सुदक्ष कोचिग सेंटर खोला गया है। बणई के उपजिलापाल प्रदीप कुमार डांग ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर आईटीडीए के परियोजना प्रशासक ललित कुमार लोहा भी उपस्थित थे। अतिथियों ने इस कोचिग सेंटर में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुदक्ष के संबंध में जानकारी देने के साथ इसका भरपुर लाभ उठाने का आह्वान किया। इससे पहले सुंदरगढ़ और राउरकेला में दो कोचिग सेंटर का उद्घाटन हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि सुंदरगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्लस टू और प्लस थ्री पास शिक्षित युवक-युवतियों के करियर के सपने को साकार करने के लिए सुदक्ष कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत, बैंकिग, स्टाफ चयन, रेलवे, सेना, वायु सेना, नौसेना, ओडिशा पुलिस, अर्धसैनिक और बीमा क्षेत्रों के लिए मुफ्त कोचिग प्रदान की जाती है।

chat bot
आपका साथी