पुरी-हटिया ट्रेन में चोरी का सामान दुर्ग से बरामद

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पुरी-हटिया तपस्वनी एक्सप्रेस ट्रेन में गत दो फरवरी की रात हुई चोरी हुआ स

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 04:57 PM (IST)
पुरी-हटिया ट्रेन में चोरी का सामान दुर्ग से बरामद

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पुरी-हटिया तपस्वनी एक्सप्रेस ट्रेन में गत दो फरवरी की रात हुई चोरी हुआ सामान बरामद हो गया है। दुर्ग रेलवे पुलिस ने चोरी किए गए नौ बैग बरामद कर राउरकेला रेलवे पुलिस के सुपूर्द कर दिया। सामान लौटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

राउरकेला जीआरपी के थाना प्रभारी जेम्स सामद ने बताया कि पुरी से हटिया आनेवाली ट्रेन पुरी-हटिया तपस्वनी एक्सप्रेस में चोरों ने 9 लोगों का बैग टपा लिया था। रेलयात्रियों की नींद खुली तो अपना-अपना सामान न पाकर वे हो-हल्ला शुरू कर दिये। इस दौरान सभी लोगों ने टीटीई व आरपीएफ के जवानों से इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन लोगों के चोरी गए सामान का कुछ पता नहीं चला। अंत में सभी ने राउरकेला पहुंचने पर रेलवे पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराया। इस बीच दुर्ग के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सभी 9 ट्रोली बैग लावारिस मिले। सभी बैगों को जब्त कर राउरकेला रेलवे पुलिस को सूचना दी गई और डोंगरगढ़ से सभी बैगों राउरकेला भेजा गया। शुक्रवार को सुबह सभी बैगों को राउरकेला आने पर इसकी सूचना पीड़ित व्यक्तियों को दी गई। नौ लोगों में से चार लोगों ने राउरकेला रेलवे पुलिस थाना पहुंचकर अपने-अपने सामान ले गए। वहीं कुछ सामग्री चोरों द्वारा अपने पास ही रख लेने की जानकारी लोगों ने दी है।

श्रमिक नेता विष्णु महांती का बैग भी हुआ था चोरी

शहर के श्रमिक नेता विष्णु महांती दो फरवरी को राउरकेला आ रहे थे। उस रात इनका भी बैग चोरी हो गया था। उन्होंने तीन फरवरी को राउरकेला पहुंचने पर एफआइआर दर्ज कराया था। इस दौरान विष्णु महांती ने बताया कि बैग में 35 हजार रुपये नगद, 526 डालर भारतीय राशि में पांच हजार रुपये, पासपोर्ट, एटीएमकार्ड, चेकबुक, पासबुक, क्रेडिट कार्ड, कपड़े आदि सामान बैग में भरा था, लेकिन बैग पाने पर उन्हें सिर्फ डालर की राशि, चेकबुक, पासबुक व कपड़े ही मिले है। इसके अलावा अन्य लोगों में अल्का पटनायक, किरण पारिख, नव किशोर पात्र का भी बैग चोरी हो गई थी। ये लोग भी थाने आकर अपने-अपने सामान लिए। इनलोगों ने बताया कि बैग जितना सामान था उसमें से आधा गायब है।

दुर्ग रेलवे पुलिस को इस चोरी घटना में सफलता हाथ लगी है। हमें विश्वास है कि चोरी घटना को अंजाम देने वाले लोग आने वाले दिनों में पुलिस शिकंजे में होंगे।

-जेम्स सामद, जीआरपी थाना प्रभारी

ट्रेन के एसी कोच में पुलिस व टीटीई के रहते चोरों ने घटना का अंजाम दिया। यह काफी ¨नदनीय है। ट्रेन में चोरी होना नई बात नहीं है। इसके पूर्व भी चोर घटना को अंजाम देते रहे हैं। चोरी गई सामग्री जब्त करने के लिए दुर्ग रेलवे पुलिस व राउरकेला रेलवे पुलिस को धन्यवाद देता हूं।

-विष्णु महांती, श्रमिक नेता राउरकेला

chat bot
आपका साथी