जगन्नाथ मंदिर में नई कमेटी का किया गया गठन

जागरण संवाददाता, बिसरा : बंडामुंडा जगन्नाथ मंदिर में वित्तीय अनियमितता के आरोप के मद्देनजर पुरानी

By Edited By: Publish:Thu, 04 Feb 2016 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2016 06:35 PM (IST)
जगन्नाथ मंदिर में नई कमेटी का किया गया गठन

जागरण संवाददाता, बिसरा : बंडामुंडा जगन्नाथ मंदिर में वित्तीय अनियमितता के आरोप के मद्देनजर पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित की गई। यह जानकारी नई कमेटी के संपादक अजय ¨सह दी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 2015 नवकलेवर एवं रथ यात्रा के दौरान पुरानी कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार महतो और उनके सहयोगी चक्रधर सतपथी ने कार्य भार संभाला था। पूजा के बाद जब उनको मंदिर की सभा उपस्थित होकर हिसाब- किताब का ब्यौरा पेश करने को कहा गया तो उन्होंने इसे नजरंदाज किया। मंदिर के कार्यों के संचालन में हो रही परेशानी को देखते हुए गत 8 जनवरी को पूर्ण चंद्र साहू की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से उन दोनों पदाधिकारियों को कमेटी से निकाल कर नई कमेटी का गठन किया गया। अब आगे विचार किया जाएगा कि इन दोनो लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए। नई कमेटी के का सभापति मयाधर गड़नायक, कार्यकारी सभापति सुबाष चंद्र पाणिग्रही, संपादक अजय कुमार ¨सह, सहा संपादक जसबन्त प्रधान, कोषाध्यक्ष द्विज राज राउत, रतिकांत पटनायक बने हैं।

chat bot
आपका साथी