फुटबाल मैच में रेफरी से मारपीट, मैच रद

राजगांगपुर: ओसीेएल द्वारा वीर बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मै

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 07:18 PM (IST)
फुटबाल मैच में रेफरी से मारपीट, मैच रद

राजगांगपुर: ओसीेएल द्वारा वीर बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में रेफरी से मारपीट के कारण बुधवार को होनेवाले दोनों सेमीफाइनल मैच तथा फाइनल मैच रद कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को जोरूमाल तथा जामपाली के बीच मैच हो रहा था। जिसमें रेफरी प्रफुल्ल नायक के निर्णय से नाराज होकर जोरूमाल के एक खिलाड़ी ने उनसे मारपीट की। जिससे मामला बिगड़ गया था। आयोजकों समेत अंचल के प्रबुद्ध लोगों ने हस्तक्षेप करने से यह मामला शांत हुआ। लेकिन इस घटना को लेकर बुधवार को होनेवाले दोनों सेमीफाइनल मैच तथा गुरुवार को होनेवाला फाइनल मैच रद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी