कुत्ते ने चार बच्चों को काटा

जागरण संवाददाता, राउरकेला: सेक्टर-19 थाना अंतर्गत हमीरपुर में कुत्ते के काटने से चार स्कूली बच्चे

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 07:22 PM (IST)
कुत्ते ने चार बच्चों को काटा

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

सेक्टर-19 थाना अंतर्गत हमीरपुर में कुत्ते के काटने से चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे को इलाज के लिए आरजीएच लाया गया। लेकिन आरजीएच में कुत्ते के काटने का इंजेक्सन नहीं मिलने से बाहर से छह हजार रुपये में इंजेक्सन खरीदना पड़ा। इसका पता चलने से महिला संगठन आसरा ने मंगलवार को आरजीएच पहुंचकर नाराजगी का इजहार किया। जिस पर आरजीएच प्रबंधन ने इसका सारा ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ा है। हमीरपुर में रहनेवाले चार स्कूली बच्चे ज्योति कुंभार(06), साहिल कुंभार (04) समेत अन्य दो बच्चों को मंगलवार को एक कुत्ते ने काट लिया था। जिसमें ज्योति को कुत्ते ने उसकी आंख के पास नोच लेने से उसके अभिभावक ¨चता में पड़ गए थे। उसे लेकर वे तुरंत आरजीएच इलाज के लिए गए। लेकिन वहां पर डाक्टरों ने यहां कुत्ते के काटने का इंजेक्सन न होने से बाहर से इंजेक्सन लेकर लगाने को कहा। इस इंजेक्सन की कीमत बाजार में छह हजार रुपये हैं। यह इंजेक्सन काफी महंगा होने से ज्योति के परिजनों को उसका इलाज कराने में दिक्कत भी हुई। इसका पता चलने से मंगलवार को महिला संगठन आसरा की महासचिव एवं समाजसेवी मिनती देवता उन्हें लेकर आरजीएच पहुंची थी। यहां पर निरामय योजना के तहत निश्शुल्क दवा प्रदान करने की व्यवस्था होने पर भी यहां कुत्ते के काटने का इंजेक्सन, घाव सूखने के लिए एंटीबायोटिक दवा न मिलने को लेकर सीएमओ से बातचीत की। जिस पर सीेएमओ का जवाब था कि यहां सरकार ही दवाओं की सप्लाई नहीं करती, जिस कारण परेशानी होती है। यहां जरूरी दवा न मिलने को लेकर विरोध जताने पहुंची मिनती देवता के साथ आसरा की अध्यक्ष सरस्वती बेहरा, संयुक्त सचिव विष्णुप्रिया नायक भी शामिल थीं। आसरा ने यहां जरूरी दवा न मिलने से आगामी दिनों में भी अपना विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी