कलाम के निधन पर शोक की लहर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर पूरा देश शोक

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 06:26 PM (IST)
कलाम के निधन पर शोक की लहर

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है। राउरकेला और आसपास के इलाकों में मंगलवार को शोक की लहर रही। शहर में संचालित होने वाले अधिकांश स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई। स्कूलों में प्रार्थना के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सात से आठ बजे के बीच बच्चे बस, ऑटो एवं निजी वाहनों से स्कूल पहुंच गये। कुछ स्कूलों में बच्चों को फाटक से ही लौटा दिया गया। सेक्टर-21 स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में आधे घंटे बाद अभिभावकों को फोन पर जानकारी दी गई कि स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। इससे कुछ लोगों को परेशानी हुई। ¨प्रसिपल पीके शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से शोक की घोषणा के बाद स्कूल में अवकाश का निर्णय लिया गया। जिन बच्चों के अभिभावक नहीं आये उन्हें बस के जरिये घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।

chat bot
आपका साथी