खेल प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन : प्रसाद

जागरण संवाददाता, राउरकेला : आरएसपी की ओर से शहर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए 20 दिवसीय प्रशि

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 06:04 PM (IST)
खेल प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन : प्रसाद

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

आरएसपी की ओर से शहर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि संयंत्र के मुख्य कार्यपालक निदेशक जीएस प्रसाद ने कहा कि संयंत्र की ओर से खेल प्रतिभाओं को हर तरह की सुविधा व प्रोत्साहन दिया जायेगा। इस मौके पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया।

आरएसपी की ओर से हाकी, क्रिकेट, बैड¨मटन, बालीबाल, कबड्डी, तैराकी, तीरंदाजी, शतरंज, मुक्केबाजी, साइकिल चालन, भारोत्तोलन, शक्तिउत्तोलन, एथलेटिक्स समेत पंद्रह से अधिक खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। बीजू पटनायक हाकी स्टेडियम परिसर स्थित तीरंदाजी मैदान में मंगलवार की शाम समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीईओ जीएस प्रसाद ने क्रीड़ा ध्वज झुकाकर खेल विभाग को हस्तांतरित किया। उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली हाकी, फुटबाल व बा¨क्सग टीम को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कार्यपालक निदेशक परियोजना एमके दास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ् विभाग डा. एके ¨सह, महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन विभाग पीके प्रधान, महाप्रबंधक नगर सेवा रहमान खान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रबंधक क्रीड़ा विभाग पीएल बोस ने अतिथियों का स्वागत एवं क्रीड़ा विभाग के वरिष्ठ फील्ड सहायक आर श्रीकांत ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1986 से संयंत्र की ओर से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इससे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात खेल प्रतिभा की पहचान हुई एवं उन्हें प्रोत्साहन मिला है।

chat bot
आपका साथी