मुख्य मार्ग से छह कार समेत 15 वाहन जब्त

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर मुख्य मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रश

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 07:21 PM (IST)
मुख्य मार्ग से छह कार समेत 15 वाहन जब्त

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

शहर मुख्य मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध पार्किग करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। मंगलवार व बुधवार की शाम को जांच में आधा दर्जन कार समेत 15 वाहनों को जब्त किया गया एवं उनसे जुर्माना वसूला गया।

ट्रैफिक विभाग के अधिकारी नारायण दलई के साथ टीम के द्वारा मुख्य मार्ग पर वाहनों की धरपकड़ की गई। मंगलवार की शाम को एमएस मार्ग, मेन रोड, कचहरी रोड इलाके में अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई की गई। इसमें आधा दर्जन कार समेत 15 वाहनों को जब्त किया गया। विभाग की ओर से सभी जब्त वाहनों से जुर्माना लिया गया। बुधवार को कचहरी रोड में वाहन जब्त करने के दौरान वाहन मालिक व चालकों के साथ पुलिस की झड़प हुई। हालांकि बाद में मामले को सुलझा लिया गया। मुख्य मार्ग में शाम होते ही जाम लग जाती है इसे ध्यान में रखकर यह कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखी जायेगी।

chat bot
आपका साथी