मालगोदाम रेलवे फाटक में अव्यवस्था से रोष

जागरण संवाददाता, राउरकेला : मालगोदाम रेलवे फाटक में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर लोगों में रोष बना है

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 07:19 PM (IST)
मालगोदाम रेलवे फाटक में अव्यवस्था से रोष

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

मालगोदाम रेलवे फाटक में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर लोगों में रोष बना है। इसके बंद करने व खोलने का समय निर्धारित नहीं होने से यहां से गुजरने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मार्श शिखर सोसाइटी ने स्थानीय प्रशासन व रेलवे प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि लोगों को परेशानी न उठाना पड़े।

मालगोदाम रेलवे फाटक के निकट से अतिक्रमण हटाने के बाद से यहां पर प्रस्तावित निर्माण कार्य अधर में लटका है, वहीं वर्षो से दोपहिया वाहनो के लिए खुले रहने वाले रास्ते को दो महीना पहले हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और फाटक के नीचे से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। खास कर सुबह और शाम हजारों की तादात में लोग इस रास्ते से गुजरते हैं। ट्रेन के गुजरने के काफी देर बाद भी कभी कभी फाटक नहीं खोलने से यहां जाम लग जाता है। स्थानीय अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षण कराने के बावजूद यहां से गुजरने वालों की सुविधा के लिए ठोस पहल नहीं किये जाने से असंतोष बना है एवं कभी भी अप्रियकर स्थिति उपज सकती है।

chat bot
आपका साथी