अर्बन बैंक चुनाव में 40 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : अर्बन को-आपरेटिव बैंक के निदेशकों के चुनाव के लिए रविवार को 40 फीसद शे

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 05:11 AM (IST)
अर्बन बैंक चुनाव में 40 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

अर्बन को-आपरेटिव बैंक के निदेशकों के चुनाव के लिए रविवार को 40 फीसद शेयरधारकों ने मतदान किया। भाजपा व कांग्रेस के समर्थित संयुक्त प्रत्याशियों का सीधा मुकाबला बीजद समर्थित प्रत्याशियो से हुआ। देर रात परिणाम की घोषणा हुई।

उपजिलापाल व चुनाव अधिकारी हिमांशु शेखर बेहरा के प्रत्यक्ष तत्वावधान में रविवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। इसके लिए तीन केन्द्र बनाये गये थे। उदितनगर के सराकारी उच्च् विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय के दो केन्द्रों में जोन-1 से लेकर जोन-10 तक के निदेशक पद के लिए मत डाले गये। जोन 11 से 15 तक के लिए म्यूनिसिपल कालेज में मतदान हुआ। बीजद समर्थित प्रत्याशियों तथा कांग्रेस व भाजपा समर्थित संयुक्त प्रत्याशियों के बीच सीधे मुकाबले में 14 निदेशक पद के लिए 37 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। जोन-4 से बीजद समर्थित शैलेन्द्र मारोठिया के निर्विरोध चुने जाने से इस जोन के लिए मतदान नहीं हुआ। दोनों पक्ष चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़ रखे थे जिससे अप्रियकर स्थिति टालने के लिए मतदान केन्द्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। मतदान के दौरान मामूली झड़प के अलावा शांतिपूर्ण माहौल रहा। 19 हजार से अधिक शेयरधारकों में से चार हजार से अधिक का पता नहीं होने के कारण प्रत्याशियों के द्वारा एड़ी चोटी की जोर लगाने के बावजूद सभी जोन में औसतन 38 से 40 फीसद मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी