नीलमणि पात्र वालीबाल टूर्नामेंट में 10 टीम शामिल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर-7 स्थित सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन उत्कल इस्पात एसोसिएशन व मीना

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 06:23 PM (IST)
नीलमणि पात्र वालीबाल टूर्नामेंट में 10 टीम शामिल

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

सेक्टर-7 स्थित सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन उत्कल इस्पात एसोसिएशन व मीना मंडली की ओर से नीलमणि पात्र वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में सीआरपीएफ ने जगदा को 25-15, 25-17 से पराजित किया।

टूर्नामेंट का दूसरा मैच ओसीएल राजगांगपुर ने जीत दर्ज की जबकि तीसरा मैच सेक्टर-13 फ्रैंड्स एंड फ्रैंड्स टीम के साथ सीआइएसएफ का मुकाबला हुआ। इसमें सीआइएसएफ ने सीधे सेट में 25-17, 25-22 से जीत दर्ज की। मैच में निरंजन नायक, सस्मिता दास, नरहरि प्रधान, बाबू सामल, सीमांचल पात्र, प्रकाश भोई रेफरी थे। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह मं बतौर अतिथि आरएसपी की डीजीएम मिनती महापात्र उपस्थित थी। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन पर बल दिया। संस्थान के अध्यक्ष शशधर नंद ने अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में वंशीधर दास, उमाचरण पति, प्रकाश प्रधान, विश्वनाथ गोड़, वनमाली प्रधान, सरोज पटनायक, युगल किशोर महंती, बापू, सानू, बापी, अपून, विपू, आदि ने सहयोग किया। 26 जनवरी की शाम को इसका फाइनल मैच खेला जायेगा।

chat bot
आपका साथी