नेत्रदान के साथ दुनिया से विदा हुए समाजसेवी राजुका

जागरण संवाददाता, बिसरा: बिसरा अंचल के वयोवृद्ध समाजसेवी हरिप्रसाद राजुका नेत्रदान के प्रति जागरूक

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 07:16 PM (IST)
नेत्रदान के साथ दुनिया से विदा हुए समाजसेवी राजुका

जागरण संवाददाता, बिसरा:

बिसरा अंचल के वयोवृद्ध समाजसेवी हरिप्रसाद राजुका नेत्रदान के प्रति जागरूकता की अलख जगाकर इस दुनिया से विदा हो गए। उनके निधन पर बिसरा अंचल में शोक देखा जा रहा है तथा अंचल के गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक जताने समेत शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

बिसरा के 84 वर्षीय समाजसेवी हरिप्रसाद राजुका विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल, आइजीएच में चिकित्साधीन थे। जहां पर गत मंगलवार को उनका निधन हो गया था। उन्होंने मृत्यु से पूर्व नेत्रदान की इच्छा जताई थी, जिससे उनके निधन के बाद उनके नेत्रों का दान किया गया। मंगलवार को ही शाम चार बजे बिसरा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि बिसरा अंचल के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यो में स्व. राजुका बढ़-चढ़कर भाग लेते थें। बिसरा मस्जिद चौक पर पीने के पानी का प्याऊ उनकी ओर से लगाया गया था। बिसरा जगन्नाथ मंदिर परिसर में ही उनकी ओर से प्याऊ लगाने का काम शुरू किया गया था, जिसका निर्माण जारी है। उनकी अंतिम यात्रा में बिसरा अंचल के प्रबुद्ध व्यक्तियों में रामोतार राजुका, जनार्दन राजुका, राजेश राजुका, शैलेंद्र पाड़िया, सज्जन पोद्दार, राधेश्याम अग्रवाल, श्यामसुंदर राजुका, कुलदीप अग्रवाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी