घरेलू नौकरानियों का श्रम दफ्तर में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : हिन्द मजदूर सभा संबद्ध निखिल ओडिशा गृह मजदूर सभा के बैनर तले घरेलू नौक

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 04:16 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:44 PM (IST)
घरेलू नौकरानियों का श्रम दफ्तर में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

हिन्द मजदूर सभा संबद्ध निखिल ओडिशा गृह मजदूर सभा के बैनर तले घरेलू नौकरानियों ने श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया। श्रमिक कल्याण बोर्ड की भांति वेल्फेयर बोर्ड का गठन करने समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संगठन की अध्यक्ष चंद्रा राव एवं महासचिव दिगंबर महंती की अगुवाई में घरेलू नौकरानियों ने श्रम कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने घरेलू नौकरानी का काम देने से पूर्व श्रम कार्यालय में पंजीकरण कराने तथा इससे प्राप्त राशि से उनके लिए कल्याण बोर्ड में जमा करने की मांग की गई। घरेलू नौकरानियो की उम्र साठ साल से अधिक होने पर नियम के अनुसार कल्याण बोर्ड से भत्ता प्रदान करने, घरेलू नौकरानियों को श्रम कार्यालय से परिचय पत्र देने, शारीरिक व मानसिक शोषण पर कार्रवाई करने आदि मांगें शामिल है। संगठन की ओर से घर व आसपास की सफाई कार्य में नियोजित श्रमिकों को भी कल्याण बोर्ड में शामिल करने की मांग की गई। इसमें संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष प्रमिला किंडो, ज्योत्सना पाल, सचिव अंजना सागर, सुडिया बाग, कोषाध्यक्ष मुक्ता बागे आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी