हिन्दी की सेवा को मिला सम्मान

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 02:01 AM (IST)
हिन्दी की सेवा को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, राजगांगपुर:

साहित्यिक संस्था राजगांगपुर साहित्य परिषद की ओर से हिन्दी दिवस समारोह का पालन करने समेत हिन्दी की सेवा करने वाले प्रबुद्ध व्यक्तियों को सम्मान प्रदान किया गया। इस परिप्रेक्ष्य में उन्हें उत्तरीय तथा स्मृतिचिह्नं प्रदान कर सम्मानित किया गया।

होटल गिन्नी पैलेस में गत मंगलवार की शाम आयोजित सम्मान समारोह में विशिष्ट कवि एवं साहित्यकार डा. सुशील दाहिमा को मुख्य अतिथि संगम महिला मंडल की अध्यक्ष किरण अटल ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया। इसके समेत परिषद की ओर से समाजसेवा के साथ-साथ हिन्दी की सुलेखिका तथा इस समारोह में अपनी कवियित्री रूप का परिचय देने वाली किरण अटल को भी सम्मानित किया गया। परिषद के संयोजक कमलेश दाहिमा की देखरेख में आयोजित समारोह में हिन्दी की सेवा में उत्कृष्ट योगदान करने में समाजसेवी अनिता अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल, डा, तबस्सुम बानो, सरोज टिबरेवाल, रामेश्वर सिंह व तपेश्वर सिंह को भी सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन राष्ट्रीय विद्यालय के हिन्दी शिक्षक सरोज सिन्हा ने किया। इस अवसर पर हिन्दी प्रचारक व शिक्षक दिवंगत शिवाधार सिंह की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। इस समारोह में शिक्षिका रेखा वर्मा, प्रदीप केसरवानी, युवा उद्यमी अभिषेक अग्रवाल, समाजसेवी कमल अग्रवाल, किशोर गुप्ता, आनंद साह आदि के सहयोग पर परिषद ने आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी