सजग रहकर टाल सकते हैं दुर्घटना : षडंगी

By Edited By: Publish:Sat, 13 Sep 2014 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 13 Sep 2014 07:15 PM (IST)
सजग रहकर टाल सकते हैं दुर्घटना : षडंगी

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

आइजी पार्क निकट ट्रैफिक टावर में सड़क सुरक्षा पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनआइटी के निदेशक प्रो. सुनील षडंगी ने कहा कि सजग रहकर हम दुर्घटना को टाल सकते हैं।

यूथ हास्टल की राउरकेला शाखा व एनआइटी की एनएसएस शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की दोपहर ट्रैफिक टावर में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के लिए आयोजकों की प्रो. षडंगी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में हर दिन लोग दुर्घटना में जान गवां रहे हैं। दुर्घटना रोकने के लिए समाज के हर वर्ग में जागरूकता को जरूरी बताते हुए कहा कि हम वाहन चालन के दौरान सजग व शांत रहकर दुर्घटना को रोक सकते हैं। आरएसपी के सीएसआर विभाग के पदाधिकारी प्रभात प्रधान ने यूथ हास्टल द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की। इस मौके पर यूथ हास्टल से जुड़े विद्यार्थियों व युवाओं ने ट्रैफिक टावर चौक में घंटे भर से अधिक समय तक रहकर यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। इसी तरह बिसरा चौक, हनुमान वाटिका व बंडामुंडा में सड़क सुरक्षा पर एनआइटी के विद्यार्थियों ने अलख जगाया। इस मौके पर यूथ हास्टल के अध्यक्ष नारायण पति, ओएसएपी के सहायक कमांडेंट एसके सिंह, एनआइटी के प्रोफेसर डीपी आचार्य, जेके खटुआ, यूथ हास्टल के निदेशक आलोक बगडि़या, एसके राय, ओडिशा इकाई के अध्यक्ष बसंत मल्लिक, स्थानीय पदाधिकारी प्रफुल्ल पात्र, राजेश अग्रवाल, पंकज पाढ़ी, निर्मल दास, एन खान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी