डीएवी बस्ती के लोगों ने किया प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 06:17 PM (IST)
डीएवी बस्ती के लोगों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

बासंती कालोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में ग‌र्ल्स हास्टल का निर्माण बस्ती हटाकर बनाने के बजाय अन्य स्थान पर बनाने की मांग बस्तीवासियों ने रखी। इसके विरोध में बस्ती के लोगों ने बुधवार को पानपोष सब-कलेक्टर, एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। हालांकि इस मामले में बस्तीवासियों को प्रशासन से कोई ठोस भरोसा नहींमिला है।

डीएवी पब्लिक स्कूल का बस्ती में स्कूल का ग‌र्ल्स हास्टल बनाने की योजना है। इसके लिए स्कूल को सरकार से अनुदान भी मिला है। जिससे पानपोष सब-कलेक्टर कार्यालय की ओर से इन बस्तीवासियों को कारण दर्शाओ नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस पर बस्तीवासियों को बुधवार को जवाब देना था। लेकिन हाईकोर्ट बेंच समेत अन्य मांगों को लेकर वकीलों का काम बंद आंदोलन होने के यह संभव नहींहो सका। जिससे डीएवी पब्लिक स्कूल का बस्ती के लोगों के वकील तथा राउरकेला वकील संघ के अध्यक्ष रमेश बल ने पानपोष सब-कलेक्टर हिमांशु शेखर बेहरा के समक्ष यह समस्या रखी। जिसके बाद बस्तीवासियों के संयुक्त आवेदन पर पानपोष सब-कलेक्टर बेहरा ने तीन सितंबर को उन्हें जवाब रखने का परामर्श दिया। इससे पूर्व बस्ती के लोगों ने स्कूल के पास पर्याप्त जगह होने के बाद भी बस्ती में हास्टल बनाने का विरोध कर प्रदर्शन किया गया तथा हास्टल का निर्माण अन्य स्थान पर करने की मांग रखी।

chat bot
आपका साथी