कुष्ठ रोग का संपूर्ण इलाज संभव : मिश्र

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 08:49 PM (IST)
कुष्ठ रोग का संपूर्ण इलाज संभव : मिश्र

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

भारतीय यूथ हास्टल एसोसिएशन राउरकेला शाखा की ओर से सेक्टर-6 स्थित जगन्नाथ कुष्ठ आश्रम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जानी मानी चर्म रोग विशेषज्ञ डा. सुचेता मिश्र ने कहा कि कुष्ठ रोग के इलाज के लिए दवा आसानी से उपलब्ध हैं इसका संपूर्ण इलाज संभव है।

डा. सुचेता मिश्र ने रोग के कारण एवं इससे पीडि़त लोगों को विभिन्न सावधानी बरतने के लिए सुझाव दिये। इस कार्यक्रम में गंगाधर पाणीग्राही, अरुणिमा पाणीग्राही ने भी विभिन्न सुझाव दिये। कार्यक्रम का संचालन राउरकेला शाखा के सचिव बसंत मल्लिक ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से उपलब्ध कराये गये कपड़े भी कुष्ठ रोगियों के बीच बांटे गये। कार्यक्रम के अंत में कार्यालय सचिव पंकज पाढ़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यूथ हास्टल के पी प्रफुल्ल पात्र, राजू लोहार, नरोज खान आदि ने सहयोग किया। यूथ हास्टल की ओर से जगन्नाथ कुष्ठ आश्रम बस्ती में शीघ्र ही चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों का इलाज करने की घोषणा की गई।

chat bot
आपका साथी