राजस्थान और चैन्नई का मैच टाई

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 07:25 PM (IST)
राजस्थान और चैन्नई का मैच टाई

जागरण संवाददाता, बिसरा:

रेल नगरी बंडामुंडा पर भी इंडियन प्रीमियर लीग, आइपीएल का बुखार चढ़ गया है। जिसमें जयहिन्द क्लब की ओर से टी-10 जयहिन्द प्रीमियर लीग, जेपीएल शुरू किया गया है। इसमें शामिल छह टीमों को भी आइपीएल की टीमों का नाम दिया गया है। रविवार को राजस्थान रायल्स तथा चैन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया उद्घाटन मैच टाई रहा।

बंडामुंडा डी केबिन स्थित जयहिन्द क्लब मैदान में इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी आदर्श कुना ने किया। अन्य अतिथियों में टूर्नामेंट कमेटी के सचिव धीरेन मल्लिक, तपन महंती आदि उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट में शामिल छह टीमों का नाम आइपीएल के तर्ज पर रायल चैलेंजर बंगलौर, मुंबई इंडियन, कोलकाता नाइट राइडर, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स तथा चैन्नई सुपर किंग रखा गया है। रविवार को पहला मैच राजस्थान रायल्स तथा चैन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया। राजस्थान रायल्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित दस ओवरों में चार विकेट खोकर 104 रन बनाए। टीम के आइ. मोहन राव ने 30 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में चैन्नई सुपर किंग ने भी सात विकेट खोकर 104 रन बनाए। जिससे यह मैच टाई हो गया। अंपायरिंग प्रशांत सुना व चूड़ामणि तांती ने की। टूर्नामेंट में क्लब के विकास महंती, राजा चौधरी,चिन्मय तांती, दीपक ठाकुर, अविनाश समेत अन्य सदस्य सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी