सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किन्नरों में हर्ष

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 04:43 AM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 07:43 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किन्नरों में हर्ष

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

सुप्रीम कोर्ट द्वारा किन्नरों के पक्ष में सुनाए गए फैसले से उनमें हर्ष है। शहर में रहने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक किन्नरों ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उम्मीद जताया कि उन्हें अब राशन कार्ड व भत्ता जैसे सुविधाएं मिलेगी।

गोपबंधुपाली के अमरनाथ मंदिर के निकट बस्ती में स्थानीय किन्नरों के प्रमुख अनार कली के साथ नाजरा, लक्ष्मी, खुशबू, पायल, किरण, अंजली, कुमकुम, सुंदरी, श्रीदेवी,मधु किन्नर पूजा किन्नर, काजल किन्नर आदि रहते हैं। इन्होंने बताया कि न तो उम्र होने पर उन्हें पेंशन मिलता है और न ही किसी के नाम राशन कार्ड है। शुभ अवसरों पर नाच गान कर उन्हें जो मिलता है उसी से उन्हें गुजारा करना पड़ता है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसलों को इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका लाभ तभी मिलेगा जब राज्य व केंद्र सरकार इसका पालन करेगा। नाजरा किन्नर ने बताया कि पांच साल पूर्व कटक हाईकोर्ट में किन्नर संघ की ओर से पेंशन, राशन कार्ड व अन्य सुविधाओं के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर अभी तक फैसला नहीं आया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उन्हें खुशी है। अब उन्हें विशेष पहचान मिलने के साथ साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी मिलेगी। ओडिशा में पांच हजार से अधिक किन्नर है। कोर्ट के फैसले से इन्हें लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी