समाज में नारी की महती भूमिका का चित्रण

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jan 2013 02:55 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2013 02:57 AM (IST)
समाज में नारी की महती भूमिका का चित्रण

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

अग्रणी नाट्य संस्था स्वस्ति झंकार तथा राउरकेला स्टील प्लांट के संयुक्त सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय नाट्य महोत्सव के छठे दिन ओडिया नाटक का मंचन किया गया। भुवनेश्वर की एकता मंच द्वारा मंचस्थ इस नाटक में समाज में नारी की महती भूमिका का जीवंत चित्रण किया गया। इस नाटक के विभिन्न किरदारों में कलाकारों ने अपनी अद्भुत अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया।

सिविक सेंटर में आयोजित नाट्य महोत्सव के छठे दिन मंचस्थ नाटक सबूज साम्राज्य का उद्घाटन विशिष्ट कलाकार सुरेंद्रनाथ पाढ़ी ने किया। मुख्य दर्शक के रूप में स्टेट बैंक आफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार महाकुल उपस्थित थे। प्रारंभ में स्वस्ति झंकार के अध्यक्ष विभूतिभूषण पंडा ने स्वागत भाषण दिया, सुशांत पाणि ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर नाटक के निदेशक प्रशांत षड़ंगी को सम्मानित किया गया। इस नाटक में समाज की नारी की महती भूमिका का सुंदर चित्रण किया गया। जिसमें दिखाया गया है कि जबकि पुरुष समाज नारी का तिरस्कार करता है तो समाज की क्या दशा होती है। इसके समेत नारी व पुरुष एक दूसरे के परिपूरक होने से समाज का कल्याण होने का संदेश इस नाटक में दिया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी