महाप्रभु की रथयात्रा के लिए चलेंगी 184 विशेष ट्रेन

पुरी में तीर्थ यात्रियों के लिए 184 विशेष ट्रेने चलायी जाएंगी। बाहुड़ा यात्रा के अवसर पर पुरी के लिए 13 विशेष ट्रेनों का परिचालन होगा।

By BabitaEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 11:58 AM (IST)
महाप्रभु की रथयात्रा के लिए चलेंगी 184 विशेष ट्रेन
महाप्रभु की रथयात्रा के लिए चलेंगी 184 विशेष ट्रेन

भुवनेश्वर, जेएनएन। रेलवे की ओर से रथयात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए 184 विशेष ट्रेन चलाने की योजना है। इनमें पड़ोसी राज्यों से पुरी आने-जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के अनुसार गुंडिचा यात्रा के लिए आगामी 14 जुलाई से पुरी के लिए विशाखापत्तनम, खड़गपुर, शालीमार, जूनागड़ रोड, बांगिरिपोशी, केंदुझरगढ़, भद्रक, कटक, पारादीप, ब्रह्मपुर, पलासा व खुर्दा रोड से कुल 14 विशेष ट्रेन दोनों ओर से चलेंगी।

इसी तरह 15 से 20 जुलाई के बीच पुरी से एवं पुरी तक 24 विशेष ट्रेनों को चलाया जाएगा। इनमें से बांगिरिपोशी व पुरी के बीच एक जोड़ी, खुर्दारोड व पुरी के बीच 3 जोड़ी ट्रेनें चलेंगीं। इसके अलावा खुर्दारोड के लिए दो व भुवनेश्वर के लिए एक विशेष ट्रेन का परिचालन होगा। वहीं 21 जुलाई को सांध्य दर्शन के अवसर पर 8 विशेष ट्रेनें चलेंगीं। इसके साथ ही बांगिरिपोशी एवं पुरी के बीच 3 जोड़ी विशेष ट्रेन समेत खुर्दारोड एवं पुरी के बीच 3 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी। बाहुड़ा यात्रा के अवसर पर पुरी के लिए 13 विशेष ट्रेनों का परिचालन होगा।

इसमें 21 जुलाई को विशाखापत्तनम, शालीमार व जूनागढ़ रोड से एक विशेष ट्रेन छूटेगी। इसके अलावा पारादीप, बांगिरिपोशी, केंदुझरगढ़, भद्रक, कटक, ब्रह्मपुर, पलासा से एक एवं खुर्दा रोड से तीन विशेष ट्रेनें पुरी के लिए चलेंगीं। इसी प्रकार वापसी में भी पुरी से 13 विशेष ट्रेनें उपरोक्त स्थानों के लिए रवाना होंगी। इसी तरह, सोनावेश के अवसर पर 23 जुलाई को पुरी के लिए 13 विशेष ट्रेनें चलेंगी।

शालीमार से एक विशेष ट्रेन 22 जुलाई को रवाना होगी। इसके साथ ही संबलपुर, बांगिरिपोशी, केंदुझरगढ़, भद्रक, कटक, पारादीप, ब्रह्मपुर, पलासा, विषाखापत्तनम से एक-एक व खुर्दारोड से 23 जुलाई को पुरी के लिए 3 विशेष ट्रेन रवाना होंगी। वापसी में भी पुरी से उपरोक्त स्थानों के लिए 13 विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी।

गुंडिचा के अवसर पर 14 जुलाई को, सांध्य दर्षन के अवसर पर 21 जुलाई को, बाहुड़ा के अवसर पर 22 जुलाई को और सोनावेश के अवसर पर 23 जुलाई को खुर्दारोड व नयागड़ा टाउन के बीच 3 जोड़ी विशेष ट्रेन चलायी जाएंगी। इसी प्रकार 15 से 20 जुलाई के बीच खुर्दारोड एवं नयागढ़ टाउन के बीच 2 जोड़ी विशेष ट्रेन चलेंगी।

ट्रेनों का विस्तार :

12891/12892 भुवनेश्वर-बांगिरिपोशी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस की सेवा 14 से 23 जुलाई तक अप-डाउन में खुर्दारोड एवं साक्षीगोपाल में ठहराव के साथ पुरी तक बढ़ा दी गयी है। 58426/58425 केंदुझरगढ़- भुवनेश्वर-केंदुझरगढ़ पैसेंजर ट्रेन की सेवा भी बढ़ा कर इसकी सेवा विशेष ट्रेन के रूप में पुरी तक प्रदान की जायेगी। 

वहीं, 68434/68433 ब्रह्मपुरकटक-ब्रह्मपुर मेमू, 58420/58419 पलासा-भुवनेश्वर-पलासा, 58411/58412 भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर एवं 58425/58426 भुवनेश्वर-केंदुझरगढ़-भुवनेश्वर पैसेंजर की सेवा 14 एवं 22 जुलाई को रद रहेगी। इसी प्रकार, 58420/58419 पलासा-भुवनेश्वर-पलासा, 58411/58412 भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर एवं 58425/58426 भुवनेश्वरकेंदुझरगढ़-भुवनेश्वर की सेवा पुरी की ओर 23 जुलाई को रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी