पुरी में बनी बाबा साहब की जयंती

By Edited By: Publish:Sun, 15 Apr 2012 03:28 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2012 03:28 PM (IST)
पुरी में बनी बाबा साहब की जयंती

पुरी, जागरण संवाददाता

राष्ट्रीय संविधान के प्रणेता भारत रत्न डा. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 121 जयंती उत्सव विभिन्न कार्यक्रम के जरिए सम्पन्न हो गई है। पूर्वाह्नं में जिलाधीश के सम्मेलन कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जयंती उत्सव में जिलाधीश अरविन्द अग्रवाल ने अध्यक्षता किया था। उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में योगदान किए थे, पूर्व प्रो.डा.बाउरी बंधु साहू। जिला परिषद के उपाध्यक्षा सखीमणि बराल, उपजिलाधीश डा.उधव चन्द्र माझी और पुरी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पुष्कर महापात्र सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिए थे। प्रारंभ में जिला सूचना व लोकसंपर्क अधिकारी दामोदर पाढ़ी ने प्रारंभिक सूचना प्रदान किए। जिलाधीश श्री अग्रवाल डा.अम्बेडकर के आदर्श में अनुप्राणित होकर जाति के भेदभाव के खिलाफ संग्राम करने के लिए छात्र-छात्राओं से आह्वान दिए थे। उन्होंने कहा कि डा.अम्बेडकर के द्वारा लिखित संविधान में जाति को लेकर भेदभाव दूर करने के लिए विभिन्न व्यवस्थावली है। इसके बावजूद स्वतंत्रता के 60 साल बाद भी कुछ स्थानों पर जातिगत भेदभाव के कारण समस्या सामने आती रही है। सम्मानित अतिथियों ने डा.अम्बेडकर को भारत वर्ष का उज्जवल तारा बताया है। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से की गई ओड़िआ प्रबन्ध प्रतियोगिता के कृति प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी