उद्योग सप्ताह की तैयारी पर मंथन

By Edited By: Publish:Fri, 24 Feb 2012 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2012 08:09 PM (IST)
उद्योग सप्ताह की तैयारी पर मंथन

पुरी, जागरण संवाददाता

देश में अधिक से अधिक शिल्प और व्यवसाय प्रतिष्ठा के लिए युवा समाज के मध्य आग्रह सृष्टि के उद्देश्य में आने वाले मार्च 5 तारीख से 11 तारीख तक सम्पन्न होगी उद्योग सप्ताह। इसके लिए जिला शिल्प केन्द्र के तरफ से एक तैयारी बैठक सम्पन्न हो गई है। जिलाधीश के कार्यालय में सम्पन्न इस बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश प्रशांत कुमार सेनापति अध्यक्षता किए थे। अन्यों के मध्य अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक मनोहर बेहेरा, पौर संस्था के निर्वाही अधिकारी विश्वजीत दास, नाबार्ड के सहकारी जनरल मैनेजर, संपृक्त विभागीय अधिकारी और विभिन्न उद्योग प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लिए थे। जिला शिल्प केन्द्र के जनरल मैनेजर एचबी.दास इस सप्ताह के बारे में सूचना देते हुए कहा कि जिला शिल्प केन्द्र में उद्योग सप्ताह का उद्घाटन होगा। इसके अलावा शरधाबाली में पीएमईजीपी उद्योगियों की एक प्रदर्शनी अपराह्नं में आयोजित की जाएगी। नीलाचल अर्बान हाट में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। छात्र-छात्राओं के मध्य शिल्प प्रतिष्ठा के प्रति जागरूकता के लिए 6 मार्च को एक प्रबन्ध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उद्देश्य में महिलाओं को लेकर एक स्वतंत्र आलोचनाचक्र अनुष्ठित होगा। समापन उत्सव में विभिन्न सफल उद्योगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। श्री सेनापति ने कहा कि पुरी जिला में विभिन्न शिल्प प्रतिष्ठा के लिए कच्चामाल के साथ सभी प्रकार की सुविधा है। केवल युवाओं में आग्रह बढ़ाने की आवश्यकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी