नेताजी की स्मृति में निकाली शोभायात्रा

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2012 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2012 08:24 PM (IST)
नेताजी की स्मृति में निकाली शोभायात्रा

पुरी, जागरण संवाददाता

माखन लाल हालदार स्मृति समिति की तरफ से नेताजी सुभाष चन्द्र बोष की याद में एक साधारण सभा सम्पन्न हुई है। जिलाधीश के सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस सभा में अनुष्ठान के अध्यक्ष दीवाकर त्रिपाठी अध्यक्षता करने के साथ स्वागत भाषण प्रदान किए थे। सभा का उद्घाटन विशिष्ट स्वाधीनता संग्रामी डा.शेखर नायक ने किया। अनुष्ठान के संपादक तथा विशिष्ट समाजसेवी कुमार हालदार ने कहा कि नेताजी के विवेकानुमोदित आचरण में विश्व गुरू रवीन्द्र नाथ तथा स्वामी विवेकानंद के आदर्श का प्रभाव पड़ा था। नेताजी के राजनैतिक दूरदृष्टि के अभाव आज भी हम महसूस कर रहे हैं। सम्मानित अतिथि विशिष्ट शिक्षाविद गंगाधर मिश्र ने कहा कि नेताजी माटी और मां को सम्मान प्रदर्शन करने के साथ सर्वधर्म समन्वय के प्रवर्तक थे। कटक के सांस्कृतिक जागरण में मुख्य भूमिका निभाने के साथ कटक शहर के गरीबों की सेवा में उनका अवदान काफी अधिक है। नेताजी निष्ठावान कर्मी का आचरण दिखाने के स्थितप्रज्ञ व्यक्तित्व के अधिकारी थी। इस अवसर पर विद्यालय छात्रों के मध्य वरिष्ठ व कनिष्ठ विभाग की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कृति छात्रों को अतिथि पुरस्कृत किए थे। सभा परिचालन अनुष्ठान के उपाध्यक्ष अनाम चन्द्र साहू ने किया। कवि शिव सुन्दर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। नेताजी के याद में सुबह के समय एक रैली निकाली गई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोष चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया था। श्रीजगन्नाथ संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.नीलकण्ठ पति और शिक्षाविद दीवाकर त्रिपाठी के साथ ज्योर्तिविद अनाम चन्द्र साहू योगदान पूर्वक नेताजी के आदर्श में अनुप्राणित होने के लिए विभिन्न स्कूल से आए छात्र-छात्राओं को सलाह दिए। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोष चौक से गोपबन्धु आर्युवेद महाविद्यालय तक भीआईपी रोड को नेताजी के नाम से नामित किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी