नेचर लभर्स की पुष्प प्रदर्शनी उद्घाटित

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2012 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2012 03:25 PM (IST)
नेचर लभर्स की पुष्प प्रदर्शनी उद्घाटित

पुरी: नेचर लभर्स क्लब पुरी की तरफ से हर साल की तरह गांधीघाट परिसर में पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी को जर्मनी के दो पर्यटक एल.मार.बलहर्न तथा रोजमेरी बलहर्न ने उद्घाटन किया है। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 12 अनुष्ठान तथा 10 व्यक्ति विशेष हिस्सा लिए हैं। प्रदर्शनी में 40 प्रकार के विभिन्न जात के फूल और 30 प्रकार के पौधे स्थानित हैं। प्रदर्शनी में 1200 से ज्यादा फुल देखने को मिल रहा है। फूलों के साथ विभिन्न पौधे प्रदर्शन के सौंदर्य बढ़ा रहे हैं। गुलाब, गेंदा, डालिया, जर्बेरा, पानसी, सेलोसिया आदि फुल और पौधे इस प्रदर्शनी में मौजूद हैं। इस अवसर पर क्लब के कार्यकर्ता चक्रधर साहू, रवीन्द्र नाथ सेनापति, हरिहर त्रिपाठी, डा.अनंत साहू, मनोरंजन साहू, पतितपावन सामन्तराय, महेन्द्र षडं़गी प्रमुख उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी