अभिनंदनिका का प्रतिभा सम्मान समारोह

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2012 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2012 03:35 PM (IST)
अभिनंदनिका का प्रतिभा सम्मान समारोह

पुरी, जागरण संवाददाता

पूज्य पूजा परंपरा विलुप्त होने के समय कुछ अनुष्ठान वरपुत्रों के जीवन चरित्र को समाज के सामने लाने के लिए जो प्रतिभासंपन्न व्यक्ति विशेष को सम्मानित कर रह रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। इस क्षेत्र में साहित्य और संस्कृति पूज्य पूजा अनुष्ठान अभिनंदनिका ने एक नई परंपरा सृष्टि की है। श्रीक्षेत्र पुस्तक मेला मण्डप में संपन्न अभिनंदनिका के राज्य स्तरीय 19वें प्रतिभा सम्मान प्रदान समारोह में योगदान पूर्वक विशिष्ट वक्ताओं ने यह मतदान किया है। इस समारोह में पूर्व आरक्षी महा निरीक्षक तथा दैनिक संवाद पत्र दिनलिपि के मुख्य संपादक बटकृष्ण त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए समारोह का उद्घाटन किए। समाजसेवी तथा शिल्पउद्योगी कुमार हालदार इस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिए थे। सारला पुरस्कार प्राप्त विशिष्ट कवि हरिहर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न इस समारोह में अनुष्ठान के प्रतिष्ठाता संपादक श्याम प्रकाश सेनापति ने वार्षिक विवरण पेश किया। इस अवसर पर अभिनंदनिका के विशेष संख्या उत्कल वरपुत्र ंिवशेषांक और सुकान्त पण्डा द्वारा संपादित शिशु समाचार उन्मोचित हुआ था। अनुष्ठान के सर्वोच्च पुरस्कार विष्णु प्रिया स्मृति सम्मान 2012 विशिष्ट व्यंग्य कथा शिल्पी रसराज एमार केआर को प्रदान किए जाने के समय विशिष्ट संगीतज्ञ गुरू विश्वनाथ पूजा पण्डा को वंशीधर स्मृति सम्मान 2012 से सम्मानित किया गया। जी.टीवी सारेगमापा के लिटिल चैंप शिशु संगीतकार वर्णाली होता, शिशु साहित्यिक सूर्यमणि सामंतराय, कथा शिल्पी डा.सिद्धेश्वर महापात्र, कवि इंजीनियर विजन कुमार बेहेरा, प्रियपत्र के संपादक विपिन बिहारी दलेई, साहित्य संगठक मनोरंजन नंद कंठशिल्पी महाप्रसाद कर, हास्य अभिनेता इलू बनर्जी, अभिनेत्री राली नंद, संवाद पाठक भवानी शंकर महापात्र, चरित्र अभिनेता प्रेमांजन परिड़ा प्रमुख को अभिनंदनिका सम्मान 2012 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शिव सुन्दर मिश्र, चन्द्र विजेई मिश्र, लक्ष्मीकान्त दलेई, अर्चना आचार्य, सर्वाणी दास, स्वाधीन कुमार पण्डा और अन्नपूर्ण देवी ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी