रोटरी क्लब पुरी का 44वां स्थापना दिवस सम्पन्न

By Edited By: Publish:Sat, 13 Apr 2013 02:05 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2013 02:08 AM (IST)
रोटरी क्लब पुरी का 44वां स्थापना दिवस सम्पन्न

पुरी: रोटरी क्लब, पुरी का 44वें स्थापना दिवस सम्पन्न हो गया है। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रोटरियन मायाधर महारणा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में विशिष्ट स्तम्भकार गौरांग चरण परिड़ा रहे। परिड़ा ने कहा कि पुरातन सामाजिक चलन और परंपरा दोनों में आधुनिकता आ रही है। युग बदलने के साथ सामाजिक रहन-सहन में बदलाव हो रहा है। परंपरा को आधुनिक मानव समाज के ऊपर बोझ नहींबनाया जा सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से विशिष्ट मानवाधिकार कर्मी बाघाम्बर पटनायक को समाज के दलित लोगों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पटनायक समाज में लोगों के मानवीय अधिकार पर हमला के बारे में सूचना प्रदान करते हुए कई उदाहरण प्रस्तुत किए गए। क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटरियन संतोष कुमार पात्र ने अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब के इतिहास, कार्यावली व रोटरी आंदोलन की स्थिति के बारे में जानकारी दी। रोटरियन विजय कुमार पति मुख्य वक्ता परिड़ा का परिचय देने के साथ लाइफ स्टाइल के बारे में बताए। रोटरियन जयदास गुप्ता, देवी प्रसन्न नंद, विभू प्रसाद त्रिपाठी, कमलेंदु दास, नरेन्द्र पात्र कार्यक्रम का संचालन किए। धन्यवाद भीमसेन पात्र की ओर से दिया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी