किसानों का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ में किसानों ने सोमवार को तहसी

By Edited By: Publish:Wed, 06 Jul 2016 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2016 02:47 AM (IST)
किसानों का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ में किसानों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

लखनपुर ब्लॉक मिलित किसान संगठन के अध्यक्ष वासुदेव भोई व संयोजक गोपीनाथ माझी के नेतृत्व में ब्लॉक के सैकड़ों किसानों ने सरकारी घोषणा के बावजूद किसानों को इनपुट सब्सिडी तथा बोनस न देने के विरोध में विरोध- प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2015 में हुई कम वर्षा के कारण खरीफ फसल पूरी तरह चौपट हो गई थी। इसके बाद सरकार ने प्रति हेक्टेयर 6800 रुपये की इनपुट सब्सिडी देने की घोषणा की थी, जो कि अब तक किसानों को यह राशि नहीं दी गई है। इसके अलावा खेती को उद्योग की मान्यता व क्षेत्र में शीतल भंडार की स्थापना सहित अन्य मांगे भी शामिल थी। इस बाबत तहसीदार डोलामणि पटेल ने कहा कि प्रथम चरण की सब्सिडी वितरित कर दी गई है तथा दूसरे चरण की भी शीघ्र प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी