बीजद के मंत्री-विधायक ने तोड़ा नियम : भाजपा

भाजपा ने बीजद के मंत्री विधायक एवं कार्यकर्ताओं पर कोविड-19 नियम एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:15 AM (IST)
बीजद के मंत्री-विधायक ने तोड़ा नियम : भाजपा
बीजद के मंत्री-विधायक ने तोड़ा नियम : भाजपा

संसू, भुवनेश्वर : भाजपा ने बीजद के मंत्री, विधायक एवं कार्यकर्ताओं पर कोविड-19 नियम एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर बीजद के उम्मीदवारों के खिलाफ कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन के उल्लघंन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि 16 अक्टूबर को तिर्तोल उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय शासक दल बीजद के प्रत्याशी विजय शंकर दास ने जिला निर्वाचन कार्यालय के सामने खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बीजद उम्मीदवार ने बसों एवं कारों में अपने समर्थको के साथ रैली कर कोविड नियम का उल्लंघन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में हुई इस रैली में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं गई। वहीं, 15 अक्टूबर को तिर्तोल निर्वाचन मंडल के रघुनाथपुर ब्लाक में बीजद कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री प्रताप जेना, सांसद राजश्री मल्लिक एवं नेता देवाशीश सामंतराय ने कोविड नियमो का उल्लंघन किया। एक ओर इस सम्मेलन में शारीरिक दूरी तथा मास्क न पहनकर बीजद के कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमों का उल्लघंन किया। वहीं, दूसरी ओर इस सम्मेलन में भाग लेने मंत्री जी ने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया एवं अपने कार्यकर्ताओं में पैसे बांटकर निर्वाचन आचार संहिता का भी उल्लंघन किया। भाजपा ने इस बाबत निर्वाचन आयोग से बीजद के नेता, सांसद एवं उम्मीदवारों को कारण दर्शाओं नोटिस भेजने व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी