परमेश्वर पर भरोसा कर सही मार्ग पर चलें : फादर जोसेफ

नगर के एजी चर्च में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन इसाई युवा महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:42 AM (IST)
परमेश्वर पर भरोसा कर सही मार्ग पर चलें : फादर जोसेफ
परमेश्वर पर भरोसा कर सही मार्ग पर चलें : फादर जोसेफ

संसू, ब्रजराजनगर : नगर के एजी चर्च में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन इसाई युवा महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ। शनिवार को फादर डॉ. विजय कुमार पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि फादर राजेश जोसेफ सहित सम्मानित अतिथि के रूप में फादर टी एरोन, फादर फर्नांडीस जोसेफ फादर, एम जेना तथा उपन चरण साहू शामिल हुए। अतिथियों ने अपने संबोधन में परमेश्वर पर विश्वास रखते हुए जीवन में सही मार्ग पर चलने की सलाह दी। कहा कि खुशियां बांटने से ही खुशियां मिलती है। साथ ही स्वयं को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने का परामर्श दिया। इस दौरान पूरे विश्व की मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में पश्चिम ओडिशा के विभिन्न जिलों से इसाई समाज के युवा शामिल हुए। आयोजन में चर्च के प्रवीण बाग तथा सचिव रुधिर सागर ने सहयोग प्रदान किया समाज की युवा इकाई के अध्यक्ष विलियम होरो ने अतिथियों का परिचय प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया। सचिव प्रकाश नाग ने वार्षिक विवरण पढ़ा जबकि कोषाध्यक्ष रश्मिता डुंगडुंग ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी