खुले में शौचमुक्त जिला बनाने का आह्वान

झारसुगुड़ा जिला चिकित्सालय में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:52 PM (IST)
खुले में शौचमुक्त जिला बनाने का आह्वान
खुले में शौचमुक्त जिला बनाने का आह्वान

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिला चिकित्सालय में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए सभी से शौचालय का इस्तेमाल करने का परामर्श दिया गया। साथ ही जिले को खुले में शौचमुक्त बनाकर राज्य में अपनी अलग पहचान बनाने का आह्वान किया गया।

जिला जल व परिमल मिशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मिशन के लक्ष्मीनारायण पटेल, सदस्य सचिव सत्यनारायण दास, संयोजक शिवराज प्रधान, एडीपी डोलामणि पटेल समेत सभी पांच ब्लॉकों के अध्यक्ष व समिति सदस्य शामिल रहे। इस दौरान शौचालय का इस्तेमाल करने लोगों को प्रेरित करने के लिए सरपंच, समिति सदस्य, आंगनबाडी कर्मी तथा आशा कर्मी प्रत्येक को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने समेत कुल 35 हजार रुपये का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी