शिविर में हुई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : महिलाओं के हितों में लगी स्वयं सेवी संस्था संगिनी व जेसीआइ स

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 02:47 AM (IST)
शिविर में हुई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच
शिविर में हुई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

महिलाओं के हितों में लगी स्वयं सेवी संस्था संगिनी व जेसीआइ संस्कृति की ओर से सोमवार को झारसुगुड़ा बाइपास रोड पर सरसमाल चौक में स्थित संजिवनी अस्पताल में निश्शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में संबलपुर की स्लिम व‌र्ल्ड से आए तकनीशियनों की टीम तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबिता रमानी ने शिविर में आयी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता रमानी ने महिलाओं में होने वाले विभिन्न रोगों व उसके कारण व उसके बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर में छोटे से लेकर बड़े सभी के लिए करतीं व सोचती है मगर अपने विषय व अपने शरीर के प्रति ध्यान नहीं देती। वहीं जिन महिलाओं को चेकअप नहीं हुआ उन्हें कार्ड प्रदान किया गया। ताकि महिलाएं एक दिन बाद भी अपना चेकअप करा सकेंगी। इस अवसर पर प्रेमलता साकुनिया, कुशल साकुनिया, संगिनी की पदमा नायक, बेला थापा, संगीता खालको, अनुपमा अग्रवाल, लक्ष्मी थापा, ऊषा अग्रवाल, मंजू तर्की एवं जेसीआइ संस्कृति की सरला बोंदिया व नेहा साकुनिया तथा संजिवनी के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी