पानी के लिए महिलाओं ने अभियंता को घेरा

संसू, ब्रजराजनगर : रेलवे कॉलोनी में तीन दिन पूर्व मोटर जल जाने से जलापूर्ति बंद है। इससे कॉलोनीवासिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 07:03 PM (IST)
पानी के लिए महिलाओं ने अभियंता को घेरा
पानी के लिए महिलाओं ने अभियंता को घेरा

संसू, ब्रजराजनगर : रेलवे कॉलोनी में तीन दिन पूर्व मोटर जल जाने से जलापूर्ति बंद है। इससे कॉलोनीवासियों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोग दो पहिया वाहन से इधर-उधर से पानी ढोकर किसी तरह काम चला रहे हैं लेकिन नहाने-धोने की समस्या बेहाल किए हुए है। इसे लेकर कॉलोनी की महिलाओं ने रेलवे के सहायक मंडल अभियंता शशांक कुलश्रेष्ठ तथा सेक्शन अभियंता जेपी पटरिया के शहर में होने की खबर मिलने पर उनका घेराव किया। इस दौरान महिलाओं ने अधिकारी द्वय से रेलवे कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब समाधान की मांग की। कुलश्रेष्ठ ने महिलाओं को बताया कि मोटर ठीक होकर बिलासपुर से आ रही है जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। अन्य समस्याओं के प्रति आवश्यक कदम उठाने का भी कुलश्रेष्ठ ने आश्वासन दिया। इस दौरान एआरएम समित कुमार शर्मा ने भी महिलाओं की बात का समर्थन किया। इस अवसर पर संतोषी भारती, कल्पना महापात्र, पूíणमा साहू, पुष्पांजलि प्रधान, तिरुपति महाना, लक्ष्मी तिवारी, बी ज्योति आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी