तूफान पीड़ितों को नहीं मिली सहायता राशि

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : हालांकि सरकारी आदेश है कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 03:02 AM (IST)
तूफान पीड़ितों को नहीं मिली सहायता राशि

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

हालांकि सरकारी आदेश है कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को अविलंब सरकारी सहायता मुहैया कराई जाए। लेकिन लखनपुर तहसील के कुमारबंध राजस्व सर्किल के अंतर्गत तिलिया पंचायत के ग्रामीणों को यह सुविधा एक माह बाद भी नहीं मिल पाई है।

इस संबंध में मंगलवार को ¨सयापाली, कोलटिकरा तथा फटापाली सहित अन्य गांवो के पीड़ितों ने अतिरिक्त तहसीलदार वीरसेन बेहेरा से मुलाकात कर उन्हें शीघ्र सहायता राशि प्रदान करने का लिखित अनुरोध किया।

पीड़ितों ने अपने आवेदन में कहा कि 21 मई को कालवैशाखी के चलते आए आंधी व तूफान में उनके घरों के एस्बेस्टस तथा पूरी तरह से उड़ गए थे। मामले की सूचना कुमारबंध राजस्व निरीक्षक को दी गई थी। राजस्व निरीक्षक सुस्मिता बेहेरा तथा अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक संजय बगर ने इलाके का निरीक्षण कर संबंधित रिपोर्ट तहसीलदार को प्रदान की थी। लेकिन अब तक सहायता राशि नहीं मिल पाई है। एक तरफ गरीब व आदिवासी श्रेणी के इन लोगों के लिए परिवार चलाने की ¨चता दूसरी तरफ बिना छत के घरों में रहना इनके लिए दूभर हो गया है। बारिश को ध्यान में रखकर इन पीड़ितों की ¨चता और अधिक बढ़ गई है।

इस मौके पर कोलटिकरा गांव की वेदमती महानंदिया, विमला महानंदिया, प्रेमशीला बारिक, ¨सयापाली गांव की जानकारी भोई, कुआंरी मुंडा, बिलास मुंडा, सेवती माझी, जयराम मेहेर, देवराज गहीर व जयवंती पटेल सहित अन्य ग्रामीण भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी