इलाज के लिए जिलाधीश से लगाई गुहार

झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा नगरपालिका अंतर्गत बेहेरापाट अंचल में 31 अक्टूबर को दस वर्षीय बाल

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 03:08 AM (IST)
इलाज के लिए जिलाधीश से लगाई गुहार

झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा नगरपालिका अंतर्गत बेहेरापाट अंचल में 31 अक्टूबर को दस वर्षीय बालक भूपेंद्र चांद नायक का हाथ बारुद से जल गया था। उसके पिता जितेंद्र चांद के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाला एक बालक भूपेंद्र के हाथ में पटाखा पकड़ाकर उसमें आग लगा दी थी और पटाखा के फटने से उसका दोनों हाथ बुरी तरह जल गया था। इस दौरान उसे जिला मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां वह 15 दिन रहा। इसके बावजूद ठीक नहीं हुआ। जितेंद्र दिहाड़ी मजूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरणपोषण करता है। जितेंद्र अपने बेटे को लेकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचा और यहां आपातकालीन अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर सुनासीर किसान से इलाज के लिए मदद करने के लिए लिखित आवेदन किया।

chat bot
आपका साथी