ग्रामीणों ने किया रेलवे साइ¨डग का विरोध

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : ग्रामीणों ने एमसीएल पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए रेलवे

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 03:02 AM (IST)
ग्रामीणों ने किया रेलवे साइ¨डग का विरोध

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

ग्रामीणों ने एमसीएल पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए रेलवे साइडिंग का पुरजोर विरोध किया है। ज्ञात हो कि एमसीएल के लखनपुर क्षेत्र से कोयला परिवहन के लिए साहाजबहाल स्थित इंड बराथ उत्कल एनर्जी कंपनी द्वारा निजी रेलवे लाइन के निर्माण करने के उपरांत एमसीएल की उबूड़ा रेलवे साइ¨डग से कंपनी के लिए पहली बार कोयला लदाई होने की जानकारी पाकर समाजसेवी गुणनिधि बारीक के नेतृत्व में घनश्याम बारीक, सुनील ओराम, राम प्रधान, एकातं सा, मीना प्रधान, बासंती दोसरा, मानस राणा के अलावा उबूड़ा गांव के सैकड़ों महिला पुरुषों ने साइ¨डग स्थल पर पहुंचकर कर गुरुवार को ट्रेन में कोयले की लदाई रोक दी। सूचना पाकर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु पटनायक व अन्य मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना था कि एमसीएल ने उबूड़ा के लोगों को धोखा दिया है। यहां के विस्थापितों को नौकरी, उचित मुआवजा एवं पुनर्वास से वंचित रखा है जिसको ले एमसीएल से उनका विरोध जारी है। इस स्थिति में इस साइ¨डग से पहले ओपीजीसी एवं अब इंड बराथ को कोयला आपूर्ति करने से ग्रामवासियों को प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ेगी। इंड बराथ का कहना है कि यह एमसीएल की समस्या एवं उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। जबकि एमसीएल का इस मामले में कहना है कि उनकी जमीन पर साइ¨डग विद्यमान है एवं प्रदूषण रोकने के लिए उनके द्वारा जल¨सचन की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी