झारसुगुड़ा में शुरू हुआ 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण

संसू झारसुगुड़ा झारसुगुड़ा में सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों के लिए 18 से 45 उम्र के ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:00 AM (IST)
झारसुगुड़ा में शुरू हुआ 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण
झारसुगुड़ा में शुरू हुआ 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण

संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा में सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों के लिए 18 से 45 उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया। इस संबंध में प्रशासन की ओर से विधिवत घोषणा रविवार की शाम को की गई थी। जिला के 20 केंद्रों में उक्त टीका दिया जाएगा। इसके लिए रविवार कि संध्या से स्लाट बुकिग भी शुरू हुई थी। ओडिशा सरकार के निर्देश पर सोमवार को 17 सरकारी व चार निजी अस्पतालों में 200-200 युवाओं टीका दिया गया। इन 20 स्थानों में से जिला मुख्य असप्ताल, पचपड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झारसुगुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक टीकाकरण होगा। वही अन्य केंद्रों में सुबह नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। उक्त 20 केंद्रों में मनमोहन एमई नोडल स्कूल, सरबहाल हाई स्कूल, डीएवी स्कूल ,सुनारीमुडां, घनश्याम हेमलता विद्या मंदिर, ढेवाडी स्कूल, बढईमुंडा स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय (मंगल बाजार), पुरानाबस्ती हाई स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, रेलवे कालोनी, संत थोमस पब्लिक स्कूल, एकाताली हाई स्कूल,मालीमुंडा हाईस्कूल व संत मेरी स्कूल में निश्शुल्क टीका प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा निजी अस्पताल समलेश्वरी नर्सिंग होम, संजीवनी अस्पताल, संत मेरी अस्पताल व अपोलो क्लीनिक में टीका प्रदान किया जा रहा है। निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में टीका दिए जाने के लिए सेवा शुक्ल के रूप में प्रति लाभुक 100 रुपये लिया जा रहा है। प्रशासन कि सूचना के अनुसार प्रथम चरण में अभी केवल झारसुगुड़ा शहरांचल में टीकाकरण शुरू किया है।

झारसुगुड़ा जिले में मिले 86 कोरोना संक्रमित

संसू, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पिछले 24 घंटे में 86 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवधि में जिले की झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र से 14, बेलपहाड़ नगरपालिका क्षेत्र से पांच तथा ब्रजराजनगर नगरपालिका क्षेत्र से सात संक्रमित पाए गए है। वहीं झारसुगुड़ा प्रखंड क्षेत्र से चार, लखनपुर से 19, लइकेरा से 14, कोलाबीरा से पांच तथा किरमिरा प्रखंड क्षेत्र से 12 संक्रमित पाए गए है। इन 80 संक्रमितों के अलावा जिले के बाहर के अस्पतालों में हुई जांच में इस जिले के छह लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 86 तक पहुंच गया है। रविवार को भी शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रो से संक्रमितों की संख्या अधिक होने का सिलसिला जारी रहा तथा इस अवधि में शहरों से 26 तथा गांवो से 54 संक्रमित पाए गए। पिछले चार दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा दो अंकों में रहना जिलेवसियो को आश्वस्त करता है कि अब संक्रमण काबू में है। तीन जून को संक्रमितों की संख्या 71, तथा चार जून को 66, तथा पांच जून को 97 तथा छह जून को इनकी संख्या 86 रही।

chat bot
आपका साथी