शराब के साथ दो गिरफ्तार

ब्रजराजनगर : एक ट्यूब में पचास लीटर देशी शराब भरकर अपनी मोटरसाइकल संख्या ओआर-16ए-700

By Edited By: Publish:Sun, 15 May 2016 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2016 06:37 PM (IST)
शराब के साथ दो गिरफ्तार

ब्रजराजनगर : एक ट्यूब में पचास लीटर देशी शराब भरकर अपनी मोटरसाइकल संख्या ओआर-16ए-7005 में ले जाने के क्रम में तेलेनपाली बाजार के पास में बनहरपाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मोटरसाइिकल सहित इस मामे में केरुआबाहाल गांव के 28 वर्षीय हरि ओराम तथा 32 वर्षीय मुनू ओराम को गिरफ्तार कर लिया एवं शनिवार को झारसुगुड़ा कोर्ट चालान कर दिया जहां जमानत ना मंजूर होने पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी