कोरोना से रोजगार तबाह तो लगा लिया दही बड़े का ठेला

संसू झारसुगुड़ा कोरोना ने लोगों को बहुत कुछ सीखा दिया है। शिक्षित हो या अशिक्षित धनी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:18 PM (IST)
कोरोना से रोजगार तबाह तो 
लगा लिया दही बड़े का ठेला
कोरोना से रोजगार तबाह तो लगा लिया दही बड़े का ठेला

संसू, झारसुगुड़ा : कोरोना ने लोगों को बहुत कुछ सीखा दिया है। शिक्षित हो या अशिक्षित, धनी हो या गरीब सभी को वायरस ने वास्तविकता से रूबरू करा दिया है। नयागढ़ में पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने एक परिचित की मदद से नौकरी कि तलाश में झारसुगुड़ा आए प्रशांत साहू ने कुछ दिन तक यहां ठेका संस्था के अधीन काम किया। जब कुछ पैसे जमा हुए तो उसने बैंक से ऋण लेकर ब्रजराजनगर जीएम कार्यालय के समक्ष सोडा ब्रिक्री का काम शुरू किया। सोडा बिक्री का धंधा अच्छा चल निकला तो दो वर्षो में तीन गाड़ियां खरीद कर जिले के विभिन्न चौक पर सोडा विक्री करने लगा। इसी बीच, मार्च से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के बाद सब कुछ बदल गया। आठ माह से उसका काम पूरी बंद रहा। जिससे कर्ज में लाई गई गाड़ी व सोडा मशीन का किस्त नहीं भर पाया। नतीजन, उसने एक गाड़ी बेच दी। इससे मिले पैसे से प्रशांत ने कर्ज चुकाया तथा एक गाड़ी अपने परिचित को दे दिया। जिसके बाद उसके पास कोई रोजगार नहीं बचा और ना ही कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे। अंत में उसने एक गाड़ी में घूम-घूम कर दही-बड़ा बेचना शुरू किया। प्रशांत बताता है कि सोडा की जगह इसमें कम फायदा है, लेकिन कुछ नहीं से अच्छा है कि कुछ कमाई हो जाना।

chat bot
आपका साथी