टाइटन ने एक लाख रुपये कोरोना फंड में दिए

झारसुगुडा पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य मंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित वंदे उत्कल जननी गान कार्यक्रम मे लायंस व लायंनस क्लब ऑफ झारसुगुड़ा टाइटन की ओर से कोरोना फंड में एक लाख रुपये चेक के माध्यम से समारोह में उपस्थित जिलाधीश को प्रदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:23 AM (IST)
टाइटन ने एक लाख रुपये कोरोना फंड में दिए
टाइटन ने एक लाख रुपये कोरोना फंड में दिए

संसू, झारसुगुडा : झारसुगुडा पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य मंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित वंदे उत्कल जननी गान कार्यक्रम मे लायंस व लायंनस क्लब ऑफ झारसुगुड़ा टाइटन की ओर से कोरोना फंड में एक लाख रुपये चेक के माध्यम से समारोह में उपस्थित जिलाधीश को प्रदान किया। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक आशीष बाधान, 2020 के अध्यक्ष विकास केडिया, सचिव शैलेश सरावगी व निर्वतमान अध्यक्ष मनीष शाह सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी