करण ¨सह सहित तीन सहयोगी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : अंतरराज्जीय अपराधी करण ¨सह व उसके तीन सहयोगियों को झार

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 03:09 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 03:09 AM (IST)
करण ¨सह सहित तीन सहयोगी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

अंतरराज्जीय अपराधी करण ¨सह व उसके तीन सहयोगियों को झारसुगुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट चालान कर दिया। झारसुगुड़ा विमानतल के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने व भयभीत करने के आरोप में पिछले दो दिनों में झारसुगुड़ा सदर थाना में इस संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए थे। झारसुगुड़ा पुलिस ने करण के पास से साढ़े तीन लाख रुपये नकद व एक म¨हद्रा कंपनी का वाहन भी जब्त किया।

पुलिस ने करण ¨सह के साथ उसके तीन सहयोगी स्थानीय भुलियाटिकरा के विकास मिरिग, बेहेरामाल के कृष्ण बजाज व झंडा चौक के राजकुमार शर्मा उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। विमानतल के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने व ठेकेदारों से रंगदारी मांगने व उन्हें भयभीत करने की शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार से की थी। इसके बाद केंद्र ने राज्य सरकार को इस ओर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उक्त बातें रविवार की संध्या सदर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. उमाशंकर दास ने कही। अपराधी करण ¨सह मूलत: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोली घाट का रहने वाला है। वह कुछ समय सेना में काम करने के बाद भाग कर आ गया था। इसके बाद से वह झारखंड, बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में धीरे- धीरे अपना सम्राज्य विस्तार करता गया। वह प्राय: एक दशक पहले झारसुगुड़ा आकर यहां भुलियाटिकरा में रह रहा था। करण के खिलाफ वर्ष 1994 में राउरकेला के बिसरा थाना में पहला मामला दर्ज हुआ था। वर्तमान समय में करण के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। करण की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस भी झारसुगुड़ा पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर में करण के अन्य सहयोगियों की भी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी