राज्यस्तरीय खेलकूद में बीईएम ने मारी बाजी

संसू, ब्रजराजनगर : राउरकेला के इस्पात स्टेडियम में दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक आयोजित राज्यस्तरीय अं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 06:58 PM (IST)
राज्यस्तरीय खेलकूद में बीईएम ने मारी बाजी
राज्यस्तरीय खेलकूद में बीईएम ने मारी बाजी

संसू, ब्रजराजनगर : राउरकेला के इस्पात स्टेडियम में दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक आयोजित राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बेलपहाड़ के बीईएम स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वरिष्ठ बालक वर्ग तथा कनिष्ठ बालिका वर्ग में समूह चैंपियन के साथ स्कूल ने कनिष्ठ बालक वर्ग में उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में आइसीएसई द्वारा संचालित प्रदेश के 19 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें बीईएम स्कूल ने 21 स्वर्ण, सात रजत एवं तीन कांस्य पदक हासिल किए। सीनियर बालक वर्ग में राजवीर ¨सह ने शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, तुषार शर्मा ने जेवलिन थ्रो एवं तिहरी कूद में स्वर्ण, अरबाज खान ने पांच किलोमीटर चाल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण, शुभाशीष कुंडू ने शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो में रजत, प्रतीक दास ने 200 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जूनियर दल के शेखर पटेल ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा 200 मीटर में रजत, शशांक आइच ने शॉटपुट में स्वर्ण एवं डिस्कस थ्रो में रजत, अंकित ¨सह ने तिहरी कूद में स्वर्ण तथा एस समीर साहू ने शॉटपुट में कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर बालिका में अंजलि महाराज ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण, तीन किलोमीटर चलने में रजत तथा डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिका वर्ग में अनन्या ¨सह ने 100 व 200 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद में स्वर्ण, जीतिका भोई ने शॉटपुट में स्वर्ण, सिमरन ¨सह ने 400 मीटर दौड़ में रजत तथा सुरभि पटनायक ने तीन किलोमीटर चलने में रजत और 400 रिले रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया।

chat bot
आपका साथी