पूजा पंडाल में पुजारी, कर्ता समेत सात लोग ही रहेंगे

कैचवर्ड गाइडलाइन जारी -उपजिलाधीश शिव टोप्पो ने कहा- गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:16 AM (IST)
पूजा पंडाल में पुजारी, कर्ता 
समेत सात लोग ही रहेंगे
पूजा पंडाल में पुजारी, कर्ता समेत सात लोग ही रहेंगे

कैचवर्ड : गाइडलाइन जारी

-उपजिलाधीश शिव टोप्पो ने कहा- गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

-पूजा पंडाल में भक्तों के पूजा-अर्चना व दर्शन पर रहेगी रोक, हर हाल में करना कोविड नियम का पालन

------------------

संसू, झारसुगुड़ा : कोरोना संक्रमण के बीच दुर्गोत्सव के लिए झारसुगुड़ा जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है। नगर पालिका कार्यालय परिसर में उप जिलाधीश शिव कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में प्रभारी मजिस्ट्रेट गोलक बिहारी मंगराज, एसडीपीओ कैलाश आचार्य सहित सभी पूजा कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। जिला प्रशासन व जिला के सभी पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक में दुर्गा पूजा के अलावा काली व लक्ष्मी पूजा के आयोजन पर भी चर्चा हुई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि सादगीपूर्ण माहौल में कारोना गाइडलाइन का पालन करते धार्मिक आयोजन किया जा सकेगा। पुजा पंडाल में भक्तों के पूजा अर्चना व दर्शन पर रोक रहेगी। चार फुट ऊंची प्रतिमा बनानी है। मंडप में पुजारी, कर्ता व आयोजक को मिला कर कुल सात लोग ही रहेंगे। सभी को मास्क के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना है। पंडाल में विशेष साज सज्जा भी नहीं होगी। इंडोर व्यवस्था में ही पूजा का आयोजन करना है। मूर्ति विसर्जन, शोभायात्रा पर रोक को इजाजत नहीं जाएगी। उपजिलाधीश शिव कुमार टोप्पो ने स्पष्ट रूप से कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के साथ ही काली पूजा व लक्ष्मी पूजा पर भी यही नियम लागू रहेगा।

इधर, जिले के बेलपहाड़ तथा लखनपुर ब्लॉक में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बेलपहाड़ नगरपालिका के सम्मेलन कक्ष में उपजिलाधीश शिव टोप्पो की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका निर्वाही अधिकारी लोकनाथ तिवारी, थाना प्रभारी रश्मिता बेहेरा समेत शहर की सभी पूजा कमिटियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उपजिलाधीश शिव टोप्पो ने कहा कि पूजा के दौरान सभी पूजा कमेटियों को कोविड गाइडलाइन का नियम हर हाल में पालन करना होगा। दुर्गोत्सव को सादगीपूर्ण माहौल मनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में भक्तों का प्रवेश वर्जित रखना, प्रसाद वितरण नहीं करना, प्रतिमा की ऊंचाई चार फुट तक सीमित रखना, मंडप में सात से अधिक लोग नहीं रहना, मास्क पहनना तथा शारीरिक दूरी बनाए रखना, वातावरण को स्वच्छ रखना तथा किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की बात उन्होंने कही। इसी तरह लखनपुर पंचायत के सभाकक्ष में तहसीलदार विश्वकेसन पांडे की अध्यक्षता में ब्लाक के सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इनमें लखनपुर, कुमारबंध, अढ़ापाड़ा, कनकतोरा, बंधबहाल, तेलनपाली, कदमडीही, सापखंडी, बाबुढेरा इत्यादि पूजा कमिटियों के प्रतिनिधि शामिल है। बैठक में पूजा के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की बात कही गयी।

chat bot
आपका साथी